प्लास्टिक के पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, काले धुएं के साथ उठ रहीं लपटें, लोग अंदर फंसे

यूपी के मुरादाबाद स्थित प्लास्टिक के पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से हनुमान मूर्ति तिराहे स्थित पीवीसी गोदाम में आग लगने से धू-धू कर जलने लगा। काले धुएं के साथ उठती आग की लपटों से अफरातफरी मच गई। गोदाम में अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका में दमकल विभाग से लेकर प्रशासनिक अफसरों के हाथ-पैर फूले हुए हैं। 15 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुईं हैं। डीएम और एसएसपी समेत सभी प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद रहकर पल-पल की अपडेट लेते रहे।
हनुमान मूर्ति तिराहे के पास पीवीसी गोदाम में गुरुवार शाम को अचानक काले धुएं के साथ आग की आसमानी लपटें उठने लगीं। गोदाम के अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते अफरातफरी मच गई। क्षेत्र में काला धुआं छाने से आसपास के लोग मकानों से निकलकर भागने लगे। सूचना मिलने ही दमकल की 15 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू किया। एंबुलेंस के साथ डीएम और एसएसपी समेत पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। काला धुआं होने के कारण लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी अफर जुटे हुए हैं।