महिला से छेड़छाड़ कर युवक ने फोटो वायरल करने की दी धमकी; आरोपी पर केस दर्ज

महिला से छेड़छाड़ कर युवक ने फोटो वायरल करने की दी धमकी; आरोपी पर केस दर्ज
भोपाल, यशभारत: राजधानी के छोलामंदिर थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने न केवल 32 वर्षीय महिला से सरेराह छेड़छाड़ की, बल्कि महिला द्वारा विरोध किए जाने पर उसके पुराने निजी फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवजीवन कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने काम से जा रही थी। इसी दौरान, उसके घर के पास रहने वाले दीपक गौर नामक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी दीपक ने रास्ते में महिला के साथ छेड़छाड़ की, जिसका महिला ने तुरंत विरोध किया।
विरोध से बौखलाए आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह उसके पुराने निजी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोपी की इस हरकत के बाद डरी सहमी महिला ने तत्काल छोलामंदिर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई।
छोलामंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी दीपक गौर के खिलाफ छेड़छाड़पीछा करनेऔर धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







