जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एक लाख रुपये में मिल रही एक कप चाय, ‘गोल्ड कड़क’ पर यूजर्स बोले- आखिर इसमें ऐसा क्या

क्या आपने कभी सोचा होगा कि एक कप चाय की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है। जी हां, भले ही आपको इस पर विश्वास न हो मगर दुबई के एक रेस्टोरेंट का मेन्यू तो यही बताता है। भारतीय मूल के उद्यमी ने दुबई में यह रेस्तरां खोला है, जहां ‘गोल्ड कड़क’ चाय की कीमत आसमान छू रही है। सुचेता शर्मा के मालिकाना वाले बोहो कैफे की ओर से यह असाधारण पेशकश रखी गई है, जहां चाय की कीमत AED 5000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) है। इस चाय की खासियत यह है कि इसे 24 कैरेट सोने की पत्ती के साथ शुद्ध चांदी के कप में परोसा जाता है। चाय को सोने से लगे क्रोइसैन और चांदी के बर्तन में सौंपा जाता है, जिसे ग्राहक स्मृति चिन्ह के तौर पर रख सकते हैं।

डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में बोहो कैफे स्थित है। इसका मेन्यू काफी दिलचस्प है जहां आपको इंडियन स्ट्रीट फूड का विकल्प भी मिलता है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेन्यू में प्रीमियम आइटम्स में गोल्ड स्मारिका कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैन, गोल्ड ड्रिंक और गोल्ड आइसक्रीम भी शामिल हैं। इसे लेकर सुचेता शर्मा ने कहा, ‘हम बड़े समुदाय की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। साथ ही, भोग-विलास चाहने वाले लोगों के लिए कुछ असाधारण बनाने की इच्छी थी।’ कैफे के ‘शाही मेन्यू’ की दूसरी पेशकशों में गोल्ड स्मारिका कॉफी भी शामिल है, जिसे चांदी के बर्तन में परोसा जाता है। AED 4761 (लगभग 1.09 लाख रुपये) चुकाकर आप इसे अपने घर लेकर जा सकते हैं।

‘चाय पीने के लिए लेनी पड़ेगी EMI’

एक फूड ब्लॉगर ने बोहो कैफे को लेकर वीडियो अपलोड किया जो वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया कि रेस्टोरेंट में कौन सी चीजें बहुत फेमस हैं और उनके लिए आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ सकती है। साथ ही, इस बात का भी जिक्र किया गया कि कैफे में चाय और कॉफी को परोसने का तरीका कितना अनोखा है। ‘गोल्ड कड़क’ चाय की तो इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। इसे लेकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया कि आखिर इसकी क्या जरूरत थी? चाय जो आम आदमी के सबसे करीब है, वो इसके लिए 1 लाख रुपये का भुगतान कैसे कर सकता है। एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा, ‘गोल्ड कड़क चाय तो पीने के लिए तो ईएमआई लेनी पड़ेगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button