जबलपुर-डिंडोरी मार्ग पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 से 20 यात्री घायल

जबलपुर,यश भारत। जबलपुर से डिंडोरी की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक बस आज सड़क से उतरकर पलट गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में बस में सवार 15 से 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
सीएसपी सतीश साहू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस का नाम ‘लकी’ लिखा है, और वह जबलपुर से डिंडोरी की तरफ जा रही थी। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण बस सड़क से उतरकर पलट गई।
घायलों को रांझी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
हादसे के बाद सभी घायल यात्रियों को तत्काल रांझी स्थित स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार देने की है।
जाँच और कार्रवाई जारी
पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है। सीएसपी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है, जिसमें यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या ड्राइवर नशे की हालत में था। इसके अलावा, पुलिस घायल यात्रियों के नाम, पता और फोन नंबर की जानकारी जुटा रही है, ताकि उनके परिजनों को तुरंत सूचना दी जा सके।







