कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

प्रसव के दौरान होने वाली मौतों को रोकने पर चर्चा

कटनी,यशभारत। जिले में मातृ मृत्यु दर को नियोजित करने की दृष्टि से जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में शासन द्वारा मातृत्व सुरक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया जाकर जिले में वर्ष 23-24 में हुई मातृ मृत्यु के प्रकरणो की समीक्षा की गई। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनवरी माह से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निजी एवं शासकीय महिला चिकित्सकों का कैलेन्डर सी एम एच ओ एवं सिविल सर्जन द्वारा बनाकर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिले में कोई भी मातृ मृत्यु होने पर पंद्रह दिवसों में बी एम ओ द्वारा समीक्षा कर प्रेज़ेन्टैशन प्रेषित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा में डिप्टी डायरेक्टर (मातृ स्वास्थ्य) डॉक्टर अर्चना मिश्रा द्वारा सभी 54 मातृ मृत्यु पर गहन अध्ययन कर कारणों एवं भविष्य में पुनरावृत्ति न होने के लिए निर्देश दिए । जिसमे सी एम एच ओ डॉक्टर अठया को निर्देशित किया गया कि कौशल एवं दक्षता का प्रशिक्षण समस्त बी एम ओ को दिया जाएं । मातृ मृत्यु के तीन केस की विस्तृत समीक्षा कर बताया गया कि विशेषज्ञों के पास समय पर उपचार हेतु गर्भवती महिलाये के पहुँचने पर उन्हे मृत्यु से बचाया जा सकता था। इसके साथ ही आशा द्वारा किए गए प्रसव पश्चात गृह भेंट प्रोटोकॉल अनुसार किए जाए । खतरे वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व संस्था में भर्ती कराया जाए। सी एच ओ के पास पर्याप्त मात्रा में आयरन सुक्रोज उपलब्ध कराया जाएं एवं सी एच ओ द्वारा महिलाओं को आयरन सुक्रोज की आवश्यकतानुसार सुविधाएं प्रदान की जाए। जिले की नर्सिंग मेन्टर को प्रसव केंद्रों में विज़िट करने के निर्देश दिए। डिप्टी कमिशनर दिल्ली डॉक्टर अनुपमा प्रसाद द्वारा भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी एवं शासकीय महिला चिकित्सकों द्वारा प्रति माह की 9 एवं 25 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में खतरे वाली महिलाओं की जांच करने हेतु निर्देश दिए गए। खतरे वाली महिलाओं की लाइन लिस्टिंग ए एन एम , सी एच ओ द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराकर जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल में प्रसव पूर्व ही प्रेषित कर उपचार कराया जाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में डिप्टी कमिशनर दिल्ली डॉक्टर अनुपमा प्रसाद, मातृ हेल्थ कन्सल्टन्ट दिल्ली डॉक्टर तुषार, डिप्टी डायरेक्टर (मातृ स्वास्थ्य) भोपाल डॉक्टर अर्चना मिश्रा, रीचपमहव संस्था की प्रतिनिधि , सम्भागीय कॉर्डिनेटर निहाल दीवान , सी एम एच ओ डॉक्टर अठया, सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा, डी एच ओ-2 डॉक्टर डी जे मोहान्ती, डी एच ओ-1 डॉक्टर शोभा चौधरी , डी पी एम , डी सी एम , अध्यक्ष वंदना गुप्ता , अस्पताल प्रबंधन से डॉक्टर सुनीता वर्मा, डॉक्टर हर्षिता गुप्ता एवं के सदस्य, अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स समस्त बी एम ओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App