जबलपुर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर के 60 स्टार्टअप को मिले अंतरराष्ट्रीय मास्टर ऑफ इनोवेशन सम्मान
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर दी शुभकामनाएं
जबलपुर। जबलपूर इंक्यूबेशन सेंटर नेरा 8 सितंबर से 12 सितंबर तक इंटरनेशनल इनोवेशन वीक का आयोजन इंटरनेशन फेडरेशन ऑफ इन्वेंटर्स एसोसिएशन, दा पेटेंट मैगजीन एवं इंटरनेशनल मीडिया पार्टनर ऑक्सफोर्ड बिजनेस ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस आयोजन में जबलपुर इंक्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप्स आइडिया को इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा प्रतिभागी बनाया गया था, जिसमे अपने 65 स्टार्टअप को मास्टर ऑफ इनोवेशन के प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है। इस सफलता के उपलक्ष में जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर के कटंगा कार्यालय में आत्मनिर्भर थ्रू इनोवेशन 2021 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी वर्चुअल मध्यम से जुड़े।
प्रहलाद पटेल ने कहा कि जबलपुर में योग्यताओं की कमी नही है, जरूरत है उन्हें तराशने की, यह काम स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर कर रहा है। इस कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अतिथि के रूप में न्यूयॉर्क से वर्ल्ड इनोवेशन फोरम के डायरेक्टर आर्थर गोगाट्ज, मोरक्को से ऑफीड के अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर इन्वेंटर एसोसिएशन के डायरेक्टर डॉ मजीद अलबुकाजी, ब्राजील सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ मार्सेलो विवाक्वा एवं स्पार्किनोव इंडिया के फाउंडर श्री आनंद कन्नन भी जुड़े। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्टार्टअप प्रतिभागियों को उनकी सफलता पर बधाई प्रेषित की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत द्वारा सभी होनहारों को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया एवं उन्हें अपनी इसी ऊर्जा के साथ देश एवं समाज के आर्थिक तथा सामाजिक विकास में प्रबल भागीदारी पर जोर दिया गया। ब्राजील सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ मार्सेलो विवाक्वा द्वारा आने वाले समय में ब्राजील के स्टार्टअप्स कम्युनिटी का जबलपुर इंक्यूबेशन सेंटर के साथ टाईअप पर आगे बढ़ा जाएगा।
ऑफीड संस्था के अध्यक्ष डॉ मजीद अलबुकाजी ने कहा उनके द्वारा भविष्य में और भी इसी तरह के आयोजन से देश विदेश के स्टार्टअप्स को जोड़ने का काम किया जाएगा। श्री आनंद कन्नन द्वारा जबलपुर के स्टार्टअप की खुले दिल से तारीफ को गई एवं उन्होंने कहा कि जबलपुर के स्टार्टअप्स में उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर प्रतिभा उभरकर सामने आई है। कार्यक्रम में जबलपुर के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनिधि जिसमे तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज से आई के खन्ना, ट्रिपल आईटी डीएम से डॉ बिस्वजीत मुखर्जी, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज श्रीमती प्रीति जैन, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज से श्री विवेक नेमा, ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से नीरज शुक्ला, जिला उद्योग केंद्र से विनीत रजक, सेडमैप से एस एल कोरी एवं जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर के सभी स्टार्टअप्स प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई जबलपुर स्मार्ट सिटी सी ई ओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत, संभव अयाची, कैलाश भाटी, अंकुर खरे, बालेंदु शुक्ला, गजेंद्र सिंह द्वारा स्टार्टअप्स को मास्टर ऑफ इनोवेशन के सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गए।