जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एम्स की व्यवस्थाओं को बढ़ाना सरकार की अहम जिम्मेदारी: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राज्यसभा में कहा

जबलपुर यश भारत। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने आज राज्यसभा में जनता की स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज करवाना सभी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में एम्स की व्यवस्थाओं को बढ़ाया जाना चाहिए। यह सरकार की अहम जिम्मेदारी है।

सांसद तन्खा ने कहा कि वह हेल्थ मिशन से जुड़े हुए हैं और इसलिए वह यह जानते हैं कि एम्स में रोजाना करीब 250 इमरजेंसी मरीज आते हैं लेकिन उसमें से भी 82 बेड ही उपलब्ध हो पाते हैं। ऐसे में अन्य इमरजेंसी मरीज भर्ती होने से रह जाते हैं। अब समय आ गया है कि हमें एम्स की सुविधाओं को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। वर्तमान में विकल्प के रूप में एम्स में इमरजेंसी मरीज जो भर्ती नहीं हो पाए क्या उनका इस कंडीशन में कहीं और बेहतर इलाज नहीं हो सकता। इसके लिए व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही साथ एम्स में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन प्रोसीजर है लेकिन ऑनलाइन में इमरजेंसी मरीज के परिजन यह नहीं बता पाते कि मरीज की स्थिति कैसी है। वहीं एम्स के डॉक्टर भी यह समझ भी नहीं पाते कि इतने सारे लोगों में इमरजेंसी के लिए मरीज कौन-कौन से हैंl

श्री तन्खा ने कहा कि एम्स के डॉक्टर सबसे काबिल और बेहतर हैं लिहाजा एम्स से रिटायर डॉक्टरों की डिमांड सबसे अधिक होती है। पीएमओ में एम्स में पदस्थ डॉक्टरों कि रिटायरमेंट एज 65 से 70 के लिए प्रपोजल बहुत दिनों से पेंडिंग है, उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जाए ताकि लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button