जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

विकास को मोहताज माढ़ोताल तालाब….

3 2 5

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर,यशभारत। शहर के बीचों-बीच स्थित माढ़ोताल तालाब इन दिनों विकास को तरस रहा है। करीब दो साल पहले भूमाफियाओं द्वारा कब्जे को तो प्रशासन ने हटा दिया था लेकिन उसके बाद जिम्मेदारों द्वारा इस खूबसूरत तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। आलम ये है कि तालाब में गंदगी पसरी हुई है और यहां पानी तो दिखाई ही नहीं दे रहा है। यशभारत की टीम जब माढ़ोताल तालाब के पास पहुंची तो जो कैमरे में मंजर कैद हुआ वो चौंकाने वाला रहा।
यहां तालाब में तरह-तरह के पौधे उग आए हैं और तालाब में गंदगी है। क्षेत्रीयजन रामा, सुशीला और नितिन रघुवंशी सहित अन्य ने यशभारत को बताया कि हम लोगों द्वारा बार बार जिम्मेदारों को शिकायत की जाती है कि हमारे माढ़ोताल तालाब को सुंदर बनाने कोई ठोस कदम उठाए जाएं लेकिन कोई भी जिम्मेदार हमारी एक नहीं सुन रहा है। नतीजा आपके सामने है। विदित हो कि कुछ दिन पहले यशभारत ने अधारताल तालाब का मुुद्दा भी उठाया था जहां नगर निगम के जिम्मेदारों द्वारा कचरा डंपिंग स्टेशन बना दिया गया था।
इसलिए तैयार किए गए थे तालाब…
जानकारी के अनुसार पहाड़ी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साल भर जल को जीवित रखने के लिए शहर में तालाबों को तैयार किया गया था लेकिन जिम्मेदारों के उदासीन रवैये से तालाबों की हालत दयनीय है।
2022 में जनता ने बचाया था तालाब
जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में माढ़ोताल तालाब की करीब 280 करोड़ रुपए की 55.84 एकड़ भूमि को क्षेत्रीय जनता के आंदोलन के बाद अपने कब्जे में लिया गया था। उस वक्त जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से माढ़ोताल तालाब की भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को हटा दिया था।
पर्यावरण विशेषज्ञों ने
ये उपाय बताए
द्द सीवर के गंदे पानी को तालाब में शामिल होने से रोकना होगा।
द्द तालाब के आसपास ट्यूबवैल से नया पानी भरना।
द्द डीसिल्टिंग करना।
द्द तालाबों में जलीय जंतुओं के जीवन को संरक्षित रखने फव्वारों को अधिकांश समय चालू रखना।

 

-माढ़ोताल तालाब में साफ-सफाई की योजना बनाई जा रही है। पहले इस तालाब में पानी नहीं भरता है पिछले साल से भरना शुरू हुआ है। आने वाले समय में तालाब की सफाई कराई जाएगी।
–भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम जबलपुर।

Related Articles

Back to top button