आरडीयू कुलपति का नाम लिफाफे में बंद
दिसंबर में विवि को मिल सकता है नया कुलपति
जबलपुर यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति चयन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सर्च कमेटी ने साक्षात्कार के बाद नामों की सूची राजभवन भेज दी है। नए कुलपति का नाम फिलहाल लिफाफे में बंद है। जल्द ही एक नाम पर मुहर लगाई जा सकती है।
इधर, रादुविवि में भी कुलपति के चयन को लेकर सरगर्मी है। जानकारों के अनुसार सर्च कमेटी ने पांच नाम की अनुशंसा की है। इसमें से किसी एक नाम पर निर्णय लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह में ही रानी दुर्गावती विवि को नया कुलपति मिल जाएगा। नए कुलपति चयन के लिए जबलपुर से तीन प्रोफसर ने दावेदारी पेश की है। इसमें से दो रादुविवि से जुड़े हैं। एक प्रोफेसर शासकीय कॉलेज में पदस्थ हैं। इन सभी का पैनल ने साक्षात्कार लिया है। जानकारों के अनुसार विश्वविद्यालय से दो सीनियर प्रोफेसरों ने भी आवेदन दिया था लेकिन साक्षात्कार में उन्हें नहीं बुलाया गया था।
कई प्रोफेसर मायूस
सर्च कमेटी की ओर से जबलपुर के प्रोफेसर्स को चयन प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार में आमंत्रित नहीं किया जाना चर्चा का विषय है। विवि से जुड़े कई प्रोफेसर वरिष्ठ और अनुभवी भी हैं। उन्होंने संस्थान हित में कई बेहतरीन कार्य किए। उन्होंने कार्यों की रिपोर्ट भी ऑनलाइन सबमिट की। लेकिन, सर्च कमेटी ने साक्षात्कार में उन्हें नहीं बुलाया।
15 का साक्षात्कार
बता दें कि आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, तेजपुर असम विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा की अध्यक्षता वाली समिति बनाई गई थी। कुलपति पद के लिए 66 आवेदन पहुंचे थे। इनमें से 15 को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था।