देश

जिस्मफरोशी के धंधे में बना था आरोपी:- 4 साल से फरार वारंटी राजस्थान

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाने में जिस्मफरोशी समेत अन्य धाराओं के तहत दर्ज प्रकरण में चार वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। वारंटी को शहर लाने के बाद अधारताल पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।  विदित हो कि सन् 2019 में अधारताल पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का  भंडाफोड़ किया था।
देह व्यापारी में लिप्त तस्करों ने राजस्थान में एक महिला को भी बेच दिया था। बाद में पुलिस ने देह व्यापार, धोखाधड़ी, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में दो आरोपी पूर्व में पकड़े गए थे जबकि गोलू उर्र्फ राघेन्द्र पिता भगवानदास विजयवर्गीय 39 वर्ष निवासी राजस्थान का फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने तीन हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया था। आरोपी को पकडऩे के लिए अधारताल पुलिस ने संभावित ठिकानों में छापेमारी की लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। न्यायालय से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया। इस बीच वारंटी को राजस्थान में उदयपुर की पुलिस ने दबोच लिया। जब छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि आरोपी जबलपुर के अधारताल थाने में दर्ज प्रकरण में फरार है और वारंटी है। जिसके बाद उदपुर की पुलिस ने आरोपी के पकड़े जाने की सूचना अधारताल पुलिस को दी।  जिसके बाद यहां से एक टीम रवाना हुई और उसे पकडकऱ शहर लेकर आई और वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button