Honda की नई SP125 बाइक ने ऑटोसेक्टर में मचाया तहलका, कातिलाना लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ बस इतनी कीमत में
Honda की नई SP125 बाइक ने ऑटोसेक्टर में मचाया तहलका, कातिलाना लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ बस इतनी कीमत में

देखो रे भाई देखो नए अवतार में आई है अब Honda की नई SP125, कातिलाना लुक को देख रह जाएगी आँखे फटी की फटी जी हाँ आये दिन भारतीय ट्व व्हीलर में एक से बढ़कर एक जड़िया हो रही है पेश जी हाँ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में 2023 SP125 बाइक को कर दिया है लॉन्च जिसके चलते अब इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये रखी गई है।
Honda की नई SP125 बाइक ने ऑटोसेक्टर में मचाया तहलका, कातिलाना लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ बस इतनी कीमत में

जिसमे इस बाइक के इंजन को अब BS6 स्टेज 2 को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है। साथ ही आपको बता दे की ये बाइक अपने मार्केट में मौजूदा मॉडल से 927 रुपये महंगी बताई जा रही है आइये जानते है क्या है इसमें,,,,,
Honda की नई SP125 बाइक ने ऑटोसेक्टर में मचाया तहलका, कातिलाना लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ बस इतनी कीमत में

New Honda SP125 के शानदार फीचर्स
आपको यह बाइक डायमंड-टाइप फ्रेम पर आधारित बताई जाएगी। साथ ही इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन का होगा। साथ ही में फ्रंट में या तो 240mm ड्रम/130mm डिस्क ब्रेक भी दिया गया है, जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स के साथ फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इस बाइक में एक एलईडी डीसी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़िए :- Hero Karizma New Look शानदार माइलेज की राजरानी नई Hero Karizma की बाइक ताबड़तोड़ इंजन और झक्कास फीचर्स के साथ जानिए कीमत

New Honda SP125 का तगड़ा इंजन
अब इस बाइक के इंजन की जानकारी में बता दे की होंडा एसपी 125 में एक 125cc के PGM-FI इंजन का उपयोग किया गया है, जो 10.88PS की मैक्सिमम पावर और 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करता है। साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। साथ ही आपको बता दे की जिसमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जैसे कलर को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़िए :- Bajaj Avenger 220 Street बाइक में ऐसी मजबूती कभी नहीं देखी, जो एक नजर से हो घायल कतई लुक और दमदार इंजन के साथ करे एक क्लिक

New Honda SP125 2023 की किफायती कीमत
अब इसके कीमत के बारे में बताया जा रहा है की इस मोटरसाइकिल ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 89,131 रुपये तक आ सकती है।