जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

शहर में दो जगह भड़की आग:- प्रेमसागर क्षेत्र में हादसा गोहलपुर में कबाड़ की दुकान में भी लगी आग

8 3 4

जबलपुर,यशभारत। प्रेम सागर पुलिस चौकी क्षेत्र के पास बीती रात मजूदर के बंद घर में शॉर्ट -सर्किट की वजह से आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण्ण थी कि कुछ ही देर में घर में रखे टीवी, पलंग, कपड़े व नगदी सहित करीब ढाई लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। इस संबंध में हेमलता नामक महिला ने बताया कि घर के सभी लोग काम पर बाहर गए थे और घर पर ताला लगा था इसी बीच पड़ोसियों का फोन आया कि तुम्हारे घर में आग लग गई है। शॉट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है। पीडि़त परिवार ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उन्हें मुआवजा राशि दिलवाकर राहत दी जाए। पीडि़त परिवार द्वारा बेलवाग पुलिस थाने में भी शिकायत की गई है। जबलपुर,यशभारत। बीती देर रात करीब 1 बजे गोहलपुर पुलिस थाना के सामने स्थित रियाज की कबाड़ी की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। क्षेत्रीय लोगो ने आग की ऊंची ऊंची लपटें देख तत्काल फायर ब्रिगेड के अमले को सूचना दी जिसके बाद मौके पर 3 फायर बिग्रेड के वाहन अमले सहित पहुंचे। फायर कर्मचारी के अनुसार 1 फायर वाहन से आग बुझा ली गई है। आग किन कारणों से लगी अभी इसका पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार कबाड़ की दुकान में रखा प्लास्टिक का सामान पूरी जलकर खाक हो गया है। आग लगने के बाद सड़क किनारे दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा भी लग गया था।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu