पनागर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या,आरोपियों में महिला सहित पांच लोग शामिल
जबलपुर यशभारत।बीती रात पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसही ग्राम में उसे समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब ग्राम के ही रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से कथन लेने के बाद वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कसही ग्राम का रहने वाला 23 वर्षीय सौरभ श्रीपाल पिता राजेंद्र श्रीपाल का ग्राम के ही रहने वाले जीतू भूमिया से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस पर सौरभ श्रीपाल ने जीतू भूमिया को चांटा मार दिया था इसी बात को लेकर जीतू भूमिया अपने घर पहुंचा और परिजनों को इस विवाद की जानकारी देते हुए चाकू लेकर मौके पर पहुंचा और उसके पीछे-पीछे अभिषेक गौड़ पूजा गौड़ राजा भूमिया अपने अपने हाथों में लठ लेकर पहुंचे जहां पर सौरभ के ऊपर जीतू भूमिया ने सौरभ के सीने एवं पेट पर चाकू से हमला किया ।वही जीतू के साथ पहुंचे आरोपियों द्वारा भी लाठियां से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और सौरभ श्रीपाल को गंभीर हालत में पनागर अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने वारदात में शामिल अभिषेक गौड़ पूजा भूमिया कौशल्या भुमिया राजा भुमिया को गिरफ्तार कर लिया वही घटना का मुख्य आरोपी जीतू भूमिया की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।