खुशियां मातम में बदली अलग-अलग जगह तीन फांसी पर लटके
जबलपुर। शहर में हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिससे दीपावली पर्व और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतकों ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पतासाजी करने मेंं जुट गई है।
रांझी पुलिस ने बताया कि नरेश पटैल 48 वर्ष निवासी झण्डा चौक बड़ा पत्थर ने सूचना दी कि उसका बेटा अरविन्द पटैल नशे का आदि था। सुबह 10 बजेअरविन्द ने घर में फांसी लगा ली। पडोसियों की मद्द से अरविन्द को फांसी के फंदे को काटकर नीचे उतरवाया जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से विक्टोरिया अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर ने बेटे अरविन्द पटैल 22 वर्ष को चैक कर मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार खमरिया पुलिस ने बताया कि अजय ठाकुर 22 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुर ने सूचना दी कि मयंक उर्फ प्रिंस ठाकुर 21 वर्ष उसके मामा का लडक़ा है। शाम 7-30 बजे मयंक से मिलने घर आया था उसने मयंक के घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर खिडक़ी से हाथ अंदर डालकर दरवाजे खोले अंदर जाकर देखा ऊपर वाले कमरे में मयंक सिलिंग में लगे पंखे से रस्सी बांधकर फांसी पर मृत अवस्था में लटका था।