जबलपुर

दंगाईयों पर भांजी लाठियां, दागे आश्रु गैस के गोले

चुनौतियों से निपटने हुई बलवा मॉक ड्रिल

जबलपुर। पुलिस लाइन  स्थित परेड ग्राउंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलवा मॉक ड्रिल हुई।   मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाये गये, सख्ती के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

IMG 20231107 WA0092

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  ने बताया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया , यह एक तरह का अभ्यास है, इसके साथ ही आपके द्वारा विस्तृत रूप से बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी साथ ही अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है, केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है।

शाम 4:30बजे हुई मॉक ड्रिल-पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंहद्वारा पुलिस लाइन  स्थित परेड ग्राउंड में शाम 4-30 बजे अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, की उपस्थिति में  बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गयी।

चेक कर लें टियर गैस सामग्री वाहन में है या नहीं -पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  द्वारा आदेशित किया गया कि हमेशा थाने के शासकीय  वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस रहे एवं सायरन/ पी.ए.सिस्टम  सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें, नियमित रूप से सभी राजपत्रित अधिकारी अपने  अनुभाग के शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं।

Related Articles

Back to top button