चुनाव का शंखनाद :- 102 वर्ष की सुखिया ने किया मतदान
जबलपुर, यशभारत। फार्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने आज मंगलवार की सुबह से मतदान दलों का उनके घर पहुँचना प्रारम्भ हो गया है । ग्राम लड़ोई लुहारी विधानसभा क्षेत्र पाटन की शतायु सुकिया बाई -आयु 102 वर्ष ने पुत्र की मदद से मतदान किया ।
पाटन विधानसभा के बूथ क्रमांक-40 में कांग्रेस ने किया हंगामा
जबलपुर,यशभारत। पाटन विधानसभा क्रमांक 95 के बूथ क्रमांक 40 में मंगलवार सुबह हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पाटन ब्रजभान यादव ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को मतदान करना था उन्हें मंगलवार शाम 4 बजे का समय दिया गया था लेकिन आज सुबह करीब 8 बजे ही अधिकारी उनके घर पहुंच गए और मतदान कराने लगे। जिसकी जानकारी पर कांग्रेसियों ने आपत्ति दर्ज कराई । इसके बाद सेक्टर अधिकारी की समझाईश के बाद मामला जैसे-तैसे शांत किया गया। इस मामले को लेकर एस डी एम और रिटर्निंग अधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि आगे से इस प्रकार की गलती नहीं होगी। हालांकि इस संबंध में कांग्रेसियों द्वारा निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
जबलपुर जिले में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 1 हजार 891 मतदाता हैं जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी थी । इन मतदाताओं से घर से मतदान कराने मंगलवार 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में मतदान कराया जायेगा । मतदान कराने 69 मतदान दल गठित किये गये हैं । मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है ।
प्रत्येक दल में एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी क्रमांक एक होगा। इनके अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी, एक वीडियोग्राफर भी दल के साथ मौजूद है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से डाकमत पत्र से मतदान की दी गई सुविधा के तहत मतदान दल पहले चरण में आज से इन मतदाताओं के घर पहुंचने शुरु हो गए है यह दल 8 नवंबर को भी और करायेंगे। इस दौरान यदि वे अनुपस्थित रहे तो 9 और 10 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान दल दोबारा उनके घर पहुंचेंगे। इसकी बकायदा घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को सूचना दी जायेगी जिसमें दिन और समय का उल्लेख भी रहेगा। दुबारा भी घर में अनुपस्थित रहने पर ऐसे मतदाताओं को मतदान की सुविधा नहीं होगी वे मतदान केन्द्र पर जाकर भी अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से घर-घर जाकर डाकमत पत्र से मतदान कराये जाने वाले मतदान दलों के रूट चार्ट की सूचना चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को दी जा चुकी है। मतदान के दौरान उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ता अथवा राजनैतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ता भी दिव्यांग एवं अस्सी प्लस मतदाताओं के घर पर मौजूद रह सकेंगे। मतदान की इस समूची प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई जायेगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 356 मतदाताओं से घर से मतदान कराने 10 मतदान दल गठित किये गये हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बरगी मंं 236 मतदाताओं से मतदान कराने दस, जबलपुर पूर्व के 197 मतदाताओं से मतदान कराने सात, जबलपुर उत्तर के 268 मतदाताओं से मतदान कराने दस, जबलपुर केण्ट के 219 मतदाताओं से मतदान कराने आठ, जबलपुर पश्चिम के 220 मतदाताओं से मतदान कराने आठ, पनागर के 140 मतदाताओं से मतदान कराने छह तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 255 मतदाताओं से घर से डाकमत पत्र के जरिये मतदान कराने दस मतदान दलों का गठन किया गया है।