जबलपुर

गोरखपुर संजय मिश्रा हत्याकांड: रायपुर से प्रमुख आरोपी बंटी तिवारी को पुलिस ने दबोचा

जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा, पैसों के लेनदेन का था विवाद

 

जबलपुर,यश भारत। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत दो दिन पूर्व संजय उर्फ संजू मिश्रा की गोली मारकर की गई हत्या के आरोपी बंटी तिवारी को जबलपुर पुलिस ने रायपुर से धर दबोचा है। वारदात के पीछे पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। हालांकि आरोपी के शहर पहुंचने पर पुलिस पूछताछ करेगी, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार रात्रि करीब बारह बजे संजू मिश्रा उम्र 50 वर्ष को मोबाइल पर फोन करके बाहर बुलाया। जिस पर संजय ने फोन करने वालों को घर आकर बात करने के लिए कहा, लेकिन संजय पर ही बाहर आकर बात करने के लिए दबाव बनाया गया। इसके बाद संजय परिजनों से अभी आता हूं कहकर मोटर साइकल से घर से करीब सौ मीटर दूर गुप्ता टाल के पास पहुंचा। जहां पर पहले से खड़े बदमाशों ने विवाद करना शुरु कर दिया। विवाद बढऩे पर हमलावरों ने रिवाल्वर निकाल ली, जिसे देखकर संजय भागा तो बदमाशों ने पीछे से गोली दाग दी, जो कि संजय की पीठ में जा धंसी और वह वही गिर गया। जिसकी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई थी।

गवाही बदलने के लिये हुआ था सौदा-सूत्रों की माने तो बंटी तिवारी के खिलाफ पूर्व में एक अवैध वसूली का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर मृतक संजय मिश्रा गवाह था। गवाही पलटने के लिये करीब एक से सवा लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। उसी पैसों को लेकर संजय बंटी पर दवाब बना रहा था। जिसके चमकाने के उद्देश्य से बंटी ने रिवाल्वर निकाली और उसे डराने के उद्देश्य से गोली चलाई, जो कि संजय की पीठ में जा धंसी

लार्डगंज में चाकूबाजी के बाद गोरखपुर में चलाई गोली-वारदात के दिन आरोपी बंटी ने लार्डगंज थाना क्षेत्रातंर्गत गोलबाजार स्थित बाबा होटल के एक कर्मी पर चाकू से हमला किया है। जिसमें कटनी निवासी 25 वर्षीय अजय मिश्रा को चोटे आई थी। पुलिस चाकूबाजी व हत्या के मामले में बंटी की सरगर्मी से तलाश कर रहीं थी। पुलिस को बंटी के रायपुर में होने की सूचना मिली। जिसके बाद लार्डगंज व गोरखपुर पुलिस की दो टीमों ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu