जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

भोपाल का फरमान, चावल का सैंपल जाएगा मुख्यालय

 

जबलपुर यश भारत। जिले में भंडारित हो रहे खराब चावल को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भंडारित किए गए चावल के ज्यादा से ज्यादा सैंपल को चेक करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय सागर में पदस्थ गुणवत्ता नियंत्रक जीएस गुप्ता के समन्वय में टीम बनाने का आदेश दिया गया है। जिसमें जिला खाद्य अधिकारी को भी टीम रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिले में जो चावल जमा हो रहा है उसे तो नेशनल वल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन नाम की निजी कंपनी के कर्मचारी चेक कर ही रहे हैं । चावल में किस तरह से हेरा फेरी हो रही है उसकी खबर यश भारत द्वारा गुरुवार के अंक में प्रकाशित की गई थी। ऐसे में मुख्यालय द्वारा गोदामो में पहले भंडारित चावल को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में चेक करने का आदेश दिया गया है।

4 2

लिए जाएंगे तीन सैंपल

आदेश के अनुसार जो संयुक्त गुणवत्ता दल बनाया जाएगा वह औचक निरीक्षण करेगा। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मिलर्स द्वारा जमा किए गए चावल के सैंपल लिए जाएंगे । जो सैंपल लिया जाएगा उसके तीन भाग बनाए जाएंगे जिसमें से एक भाग का गुणवत्ता नियंत्रक की टीम के द्वारा चैक किया जाएगा। दूसरा भाग जिला नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में जमा किया जाएगा और एक हिस्सा भोपाल मुख्यालय के गुणवत्ता कक्षा में जमा होगा। जिसका कारण यह है कि यदि निरीक्षण गलत होने की शिकायत प्राप्त होगी तो अन्य दो सैंपलों से फिर से गुणवत्ता की जांच करके सही परिणाम सामने लाया जा सके। क्योंकि पूर्व में इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सैंपल तो कुछ और लिया जाता है और परिणाम कुछ और सामने आते हैं।

पुराने चावल का है खेल

इस पूरे मामले में आपूर्ति निगम के पास जो चावल जमा हो रहा है वह नई धान के बदले पुराना चावल बताया जा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्यालय तक पहुंची है । इसके बाद यह पूरी कवायदा शुरू हुई है। शिकायत की जानकारी जबलपुर के अधिकारियों को जैसे ही मिली उन्होंने जमा हो रहे चावल को रिजेक्ट करना शुरू कर दिया। लेकिन जिले की सरकारी गोदामो में बड़ी मात्रा में चावल का स्टॉक रखा हुआ है। जिस से ज्यादातर लॉट पुराने मिक्स चावल के घ है। जो उत्तर प्रदेश से खरीद कर मध्य प्रदेश में जमा करे गए हैं।जिस की मिलिग जबलपुर में नहीं हुई है। ऐसे में टीम सही तरीके से जांच करती है तो कई राइस मिलर के साथ अधिकारियों कर्मचारियों का गठजोड़ सामने आ जाएगा, साथ ही साथ क्वालिटी की जिम्मेदारी देख रही नेशनल वल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन कंपनी के कर्मचारियों की कारगुजारी भी सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu