तनिष्क ने लांच किया दीवाली मे नया धरोहर कलेक्शन:- आभूषणों में रहती है शुद्धता की पहचान
विशेष कारीगरी के लिए जाना जाता है तनिष्क शोरूम
जबलपुर, यश भारत। भारत की सबसे बड़ी आभूषण निर्माता कम्पनी तनिष्क “टाटा समूह” द्वारा प्रकृति के द्वारा दशहरा एवं दीपावली के शुभ अवसर पर राईट टाउन स्थित धरोहर कलेक्शन के शो रूम को लिटिल किंगडम स्कूल की गायकवाड फैमिली द्वारा लाँच किया गया। इस अवसर पर खटवानी ग्रुप के संचालक रोहित खटवानी एवं सीमा खटवानी द्वारा उपस्थित सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अभूषण कलेक्शन की प्रेरणा समृद्ध भारतीय संस्कृति एवं वास्तु शिल्प से ली गई है। विरासत में मिली कारीगरी और गुज़रे जमाने के शानदार कौशल से बने अनमोल आभूषणों की धरोहर है।
कलेक्शन में शुद्ध सोने के साथ फिरोजा, लैमनाइट, लैपीस लाजूली, मोती, नक्काशीदार जेड, पन्ना, रूबी, मूंगा का समावेश कर ऐसे कलेक्शन ज्वेलरी को बनाया गया है जिसकी कारीगरी प्रायः सभी जगहो पर विलुप्ति की कगार पर है। भारतीय पोशाकों के साथ वेस्टर्न ड्रेसेस मे भी अपने आप में एक स्टेटस सिम्बल को प्रदर्शित करता है।
ये हैं शामिल
इस कलेक्शन में ईयरिंग, अंगूठियाँ, चूडियां, नैकलेस सेंट के साथ अन्य आभूषण भी शामिल हैं।कलेक्शन में नक्काशी, ठप्पा (स्टेम्पिंग), छिलाई, परताज वर्क, फिलिगिरी, ताराकशी, गिलास कुन्दन का कार्य संपूर्ण भारत के कुशल कारीगरों द्वारा प्रमुख रूप से किया गया है। कलेक्शन कि शुरूआती रेंज 75,000/- से हैं।
धरोहर कलेक्शन की लाँचिंग में शहर के प्रतिष्ठित, गणमान्य नागरिकों एवं सम्माननीय ग्राहकों की उपस्थिती रही। जिनके द्वारा इस कलेक्शन के आभूषणों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।