कल से जबलपुर की जगह रीवा से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन:- टाइमिंग को लेकर पहले से ही हो रही थी चर्चाएं
जबलपुर यशभारत।
रानी कमलापति और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से छिन जाने के कारण युक्त गाड़ी जबलपुर से नहीं बल्कि रीवा रेलवे स्टेशन से चलकर रानी कमलापति पहुंचेगी उल्लेखनीय की वंदे भारत ट्रेन का रानी कमलापति से बड़े ही धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ था और जबलपुर के नागरिकों को इस ट्रेन की सौगात मिली थी किंतु इस गाड़ी की टाइमिंग को लेकर पहले से ही काफी कयाश लगाई जा रहे थे जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा टाइमिंग का सुधार न किए जाने पर इस गाड़ी की कहावत चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसे चरितार्थ हो गई उल्लेखनीय की 27 जून को यह गाड़ी रानी कमलापति से जबलपुर के लिए शुरू हुई थी जो मात्र 70 दिन चलकर बंद हो गई अब यही गाड़ी जबलपुर से नहीं बल्कि रीवा से चलकर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी उल्लेखनीय है कि जबलपुर स्टेशन की शान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से छिन गई है अब यह ट्रेन कल 10 अक्टूबर से जबलपुर की जगह रीवा से चलेगी रीवा से प्रारंभ होकर सतना, कटनी मार्ग से जबलपुर होते हुए नरसिंहपुर, इटारसी से चलकर रानी कमलापति स्टेशन जाएगी ।इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा रविवार की रात को जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि वंदे भारत ट्रेन नंबर 22173 रीवा से सुबह 5:30 बजे चलकर जबलपुर सुबह 8:45 बजे आएगी और जबलपुर से इटारसी मार्ग से होते हुए यह रानी कमलापति स्टेशन में दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी ।वापसी में यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे चलकर रात 8:00 बजे जबलपुर आएगी और कटनी होते हुए रीवा में रात 11:30 बजे पहुंचेगी। दिव्य गति से चलने वाली इस अत्याधुनिक ट्रेन को लगभग दो महापूर्व ही प्रधानमंत्री द्वारा भोपाल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था और इस ट्रेन को जबलपुर की शान कहा जा रहा था कि यह जबलपुर से भोपाल जाने की एक अत्याधुनिक ट्रेन है लेकिन इस ट्रेन को लेकर पिछले काफी दिनों से प्रयास लगाए जा रहे थे कि इसका विस्तार करते हुए इसे इंदौर तक बढ़ा दिया जाएगा लेकिन रेल प्रशासन ने इसका विस्तार न करते हुए इसे जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ करने की जगह है इसे रीवा से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है ।अब यह गाड़ी रीवा से कल 10 अक्टूबर से चला करेगी। रेलवे बोर्ड के इस नए फरमान से रेलवे के अधिकारी हाथप्रद है तथा वह इसके विस्तारित परिचालन को लेकर कार्य योजना बना रहे हैं कि इसे किस तरह जबलपुर से रीवा शिफ्ट किया जाए।