सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुआ ब्रेन डैड मरीज का लिवर


जबलपुर, यशभारत। लंबी जदजहोद के बाद आखिरकर दमोहनाका स्थित मेट्रो प्राइम हॉस्टिपल से ब्रेन डेड मरीज का लिवर भोपाल के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुआ। पुलिस ने सड़क मार्ग रूट के बारे में बताया कि भेड़ाघाट, मेरे गांव होते बरेली वाले राजमार्ग से होते हुए बंसल अस्पताल डॉक्टर टीम का काफिला भोपाल पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि पहले ट्रांसप्लांट के लिए लिवर को विशेष विमान से भेजा जाना था मगर तकनीकी कारणों से विमान की वजाय सड़क मार्ग से लिवर को भेजा गया है।
मरीज के परिजन पीयूष सराफ उम्र 40 वर्ष पेपर व्यवसायी ने बताया कि मरीज के छोटे भाई से चर्चा करके इस काम में पूरा सहयोग करने की सहमति दी इसको उपरांत तुरंत सारी औपचारिकताएं पूरी की गई जिसमें अंगदान के लिए बनी स्टेट कमेटी इंदौर को सूचित किया गया एक मरीज जो कि भोपाल में था और जिसको लीवर की सख्त आवश्यकता थी जिसकी बीमारी काफी हद तक बढ़ चुकी थी. दोनों का ब्लड ग्रुप समान पाए जाने पर भोपाल के बंसल अस्पताल द्वारा एवं मरीज के परिजनों द्वारा सहमति देने पर यह निर्धारित किया गया कि जबलपुर से ग्रीन कारीडोर बनाकर लीवर को ले जाया जाएगा इससे पहले मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के द्वारा मरीज का लिवर निकाला गया। भोपाल में मरीज को वह लिवर प्रत्यारोपित अब किया जाएगा ।