लार्डगंज में नर्स का मोबाइल छीना : अस्पताल से ड््यूटी कर लौट रही थी घर
जबलपुर, यशभारत । थाना लार्डगंज अंतर्गत ड्यूटी खत्म होने के बाद अस्पताल ेसे पैदल घर जा रही एक नर्स से छपट्टा मारकर, सरेराह बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस अब स्थानीय सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार लक्ष्मी मेसराम उम्र 32 वर्ष निवासी गढ़ाफाटक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह भारत हास्पिटल रानीताल में स्टाफ नर्स का काम करती है। रात में वह वह अपनी डियूटी के बाद पैदल मोबाइल पर बात करते हुये अपने घर जा रही थी। जैसे ही छोटी मस्जिद के पास पहुंचने वाली थी तभी पीछे से एक एक्टिवा/एक्सिस स्कूटी जैसी गाड़ी में सवार 2 अज्ञात लड़के जिनकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष होगी, बगल से गाड़ी निकालते हुए उसके हाथ से उसका मोबाइल चोरी कर शंकर घी भण्डार की ओर भाग गये। । पीड़िता जल्दबाजी में गाड़ी का नम्बर नहीं देख पायी उसका मोबाइल सेमसंग गैलेक्सी ए 32 कीमती लगभग 18 हजार रुपए का था। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।