धिक्कार दिवस में गरजे ओएफके के कर्मचारी: गेट क्रमांक 2 व 3 में खड़े होकर की नारेबाजी
जबलपुर, यशभारत। सेंट्रल ट्रेड यूनियन एवं महासंघों के आह्वान पर पूरे देशभर में धिक्कार दिवस एवं भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया है । इसी क्रम में आज आयुध निमार्णी खमरिया (ओएफके) में एआईडीईएफ से संबंधित लेबर यूनियन भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ से संबंधित कामगार यूनियन एवं नेशनल प्रोग्रेसिव डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन से संबंधित एसटीएससी यूनियन ने गेट क्रमांक 2 एवं 4 पर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा संस्थानों के प्रमुख तीन फेडरेशनों में निगमीकरण के लेकर उभरे रणनीतिक मतभेद का असर आज ओएफके में भी नजर आया। उक्त विवाद के बाद से लेबर, कामगार यूनियन एसटीएससी यूनियन के साथ आंदोलन कर रही है। वहीं इंटक अलग आंदोलन अलग रहा। यूनियन ईडीएसओ को काला कानून बता रहीं हैं। वहीं निगनीकरण के खिलाफ तो उनका आंदोलन शुरू से चला आ रहा है। श्रमिक नेताओं का कहना था कि जब तक सरकार यह मजदूर विरोधी फरमान वापस नहीं लेती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर रामप्रवेश,र ाकेश शर्मा, अर्नब दासगुप्ता, रूपेश पाठक, हरिहर मीना आदि उपस्थित थे।