स्टेशन में बंद पड़ा एस्केलेटर व लिफ्ट ,यात्री परेशान
पैदल पुल व सीढ़ियों मैं सीनियर सिटीजन हो रहे परेशान
जबलपुर यश भारत/ रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के लिए जहां एक और बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं वहीं अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह सुविधा रेलवे की पोल खोल रही हैं मुख्य रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 में लगाए गए एस्केलेटर एवं लिफ्ट काफी समय से बंद पड़ी हुई है जिससे यात्रियों को पैदल पुल से आवागमन करने के कारण सीनियर सिटीजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है/
उल्लेखनीय की मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर यात्री सुविधाओं के लिए लगाया गया एस्केलेटर विगत 3 दिन से बंद पड़ा हुआ है इसके साथ ही प्लेटफार्म नंबर 6 के अंदर लगी लिफ्ट भी बंद पड़ी हुई है लिफ्ट के बाजू से मेंटेनेंस होने की तख्ती भी संबंधितो ने टांग दी गई है जिससे कि यात्रियों को यह वालों की लिफ्ट का सुधार कर चल रहा है लिफ्ट एवं एस्केलेटर बंद होने से बुजुर्गों और दिव्यांगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दूर दराज से आए यात्री एवं गंतव्य की यात्रा करने वाले पहुंचे यात्रियों को पैदल पुल या सीढ़ियां चढ़ने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है/
इस संबंध में रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्टेशन में लगे एस्केलेटर एवं लिफ्ट आए दिन बंद ही रहते हैं जिस तरफ सुधार कार्य करने के लिए अधिकारियों का ध्यानाकर्षण नहीं हो रहा है इससे यात्रियों की मुश्किल दोगुनी हो जाती हैं इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि रेलवे के अफसरों को इससे कोई लेना देना नहीं अधिकारी अपने जब चैंबर से बाहर निकले तब उनको पता चलेगी यात्रियों को स्टेशन में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है/