अब यूपी में पेशाब कांड! आगरा में युवक की पिटाई, फिर चेहरे पर किया पेशाब, 2 आरोपी गिरफ्तार
आगरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव अटूस का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक को बुरी तरह से पीटने के बाद उसके चेहरे पर आरोपी ने पेशाब कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, मोहब्बत की नगरी आगरा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसके बाद से जिले में अलग अलग तरह की बाते सुनाई दे रही है. वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के द्वारा इस वीडियो की पड़ताल की गई, वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया.वायरल वीडियो में जो शख्स पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है. उसका नाम आदित्य इंदौलिया है. पीड़ित और आरोपी आदित्य के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो युवक की जमकर पिटाई की. उसके बाद उसने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. आदित्य ने युवक के चेहरे पर पेशाब करते हुए वीडियो भी बनाई. यह वायरल वीडियो 3 से 4 महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब यह वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.