Google Maps News से नंबर निकाल कर करते है कॉल, बन सकते हो आप धोखाधड़ी का शिकार, हो जाइये अब अलर्ट

Google Maps से नंबर निकाल कर करते है कॉल, बन सकते हो आप धोखाधड़ी का शिकार, हो जाइये अब अलर्ट हर छोटे-बड़े काम के लिए आजकल लोग गूगल (Google) पर निर्भर हैं। इस सर्च इंजन पर कोई भी अड्रेस, उसका मैप और फोन नंबर तक झट से मिल जाता है। जिससे लोग नंबर निकाल फ्रॉड कॉल लरते है साथ ही मोबाइल्स के आपका खाता भी खाली कर सकते है। गूगल मैप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं।
Google Maps से नंबर निकाल कर करते है कॉल, बन सकते हो आप धोखाधड़ी का शिकार, हो जाइये अब अलर्ट

तो आइये जानते है कैसे आपके साथ हो सकती है धोखाधड़ी शमुली एवर्स यूजर ने बताया है कि उनकी डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान कैंसल हो गई थी। उन्होंने कस्टमर सर्विस नंबर पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया। उन्होंने एयरलाइन कंपनी के हॉटलाइन नंबर पर संपर्क किया, जोकि गूगल मैप्स पर लिस्टेड था। एवर्स का दावा है कि वह नंबर एक फ्रॉड था।

एवर्स कहना है कि तभी उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ हो सकती है। उन्होंने फोन काट दिया। एवर्स का कहना है कि उसके बाद धोखेबाज ने बहुत ज्यादा टेक्स्ट मैसेज भेजे और दोबारा टिकट बुक कराने के लिए टिकट की कीमत से 5 गुना ज्यादा पेमेंट करने को कहा। एवर्स का दावा है कि उन्हें यह पता चला है कि धोखेबाजों ने डेल्टा एयरलाइंस के वैध नंबर को अपने नंबर के साथ रिप्लेस कर दिया था।
ना सिर्फ हॉटलाइन नंबर बदला हुआ था, बल्कि गूगल मैप पर जो दूसरा नंबर मौजूद था, वह भी गलत था। दोनों नंबर अब ठीक कर दिए गए हैं। पूरे मामले में अच्छी बात यह रही कि एवर्स धोखाधड़ी होने से बाल-बाल बच गए। अगर आप भी गूगल मैप्स से कोई मोबाइल नंबर लेते हैं, तो पहले उसकी प्रामाणिकता जांच लें। सामने वाले से बातचीत में कभी भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स शेयर ना करें। ओटीपी ना बताएं और जरूरी डॉक्युमेंट्स ना दें।
READ ALSO :-
share market अब Gift Nifty से पता चलते जाएँगे शेयर बाजार का अपडेट, जानिए कैसे करे डाटा को चेक
Google Maps से नंबर निकाल कर करते है कॉल, बन सकते हो आप धोखाधड़ी का शिकार, हो जाइये अब अलर्ट