जबलपुरमध्य प्रदेश

36 घंटे बाद 5 किलोमीटर दूर मिला युवक का शव, पुल के पास मिली बाइक, पेड़ में फंसा मिला युवक

0d01478d 681a 4adf b124 10e8d78e4131
जीवित अवस्था का चित्र

जबलपुर यश भारत/ पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौड़ा पुल से 36 घंटे पूर्व बाइक सहित बहे युवक का शव आज रेस्क्यू टीम को घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर पेड़ में फांसा हुआ मिला वही उसकी बाइक पल के पास मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/

उल्लेखनीय की खिरिया पिपरिया निवासी 38 वर्षीय पिपरिया निवासी मुकेश पटेल पिता ओंकार पटेल विगत 17 जुलाई को बाइक में सवार होकर बेलखाडू ग्राम बाजार करने के लिए आया हुआ था जब वह रात करीब 9:00 बजे के लगभग बाजार करने के बाद बाइक से अपने गांव जा रहा था इसी दौरान रास्ते में बघौड़ा पुल के ऊपर पानी होने के बाद पुल पार कर रहा था जिससे उसकी बाइक बीच पुल में जाकर असंतुलित हो गई और वह बाइक सहित नदी में बह गया उक्त घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार नदी में बहे युवक की तलाश की जा रही थी आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल से तलाश करते हुए 5 किलोमीटर दूर गंगाजली ग्राम के पास पहुंची जहां पर युवक की लाश एक पेड़ पर फांसी हुई दिखाई दी जिसे बाद में बाहर निकल गया मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button