NCP शरद पवार की या अजित पवार की? शरद और अजित दोनों ने ही अपना दावा पेश करने के लिए बुधवार को मुंबई में मीटिंग बुलाई है। अजित गुट का दावा है कि NCP के 35 विधायक बैठक में मौजूद है। शरद पवार वाई बी चह्वाण सेंटर में मीटिंग कर रहे हैं। यहां 7 विधायकों के पहुंचने की खबर है। अजित गुट की बैठक बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी के MET सेंटर में जारी है। यहां छगन भुजबल ने कहा, ‘हमारे पास 40 विधायक हैं। कई विधायक ट्रैफिक में फंसे हैं। कुछ विदेश में हैं, लेकिन उनके एफिडेविट हमारे पास हैं।
7 विधायक पहुंचे: इनकी बैठक नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में शुरू होगी। यहां भी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है। सुबह करीब 11 बजे से सुप्रिया सुले, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेता यहां मौजूद हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शरद के समर्थन में 7 विधायक पहुंचे हैं।