यश भारत फालोअप : एक ही समय पर हुई थी बर्मन परिवार की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, गलत निकली बच्चे को जहर खिलाने वाली बात ।
जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत सामूहिक आत्महत्या के मामले को लेकर परत दर परत विभिन्न प्रकार की कहानियां सामने आ रही थी परंतु किसी भी कहानी में कोई तथ्यात्मक बातें स्पष्ट नहीं हुई थी बस अफवाहों का दौर जारी था । 1 सप्ताह के उपरांत इस घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई जिसमें की महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बर्मन परिवार की सामूहिक आत्महत्या का समय एक ही था अर्थात परिवार द्वारा एक निश्चित समय पर आत्महत्या की गई थी।
नहीं खिलाया था जहर
सामूहिक आत्महत्या ने शहर में विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को जन्म दे दिया जिसमें की आसपास के पड़ोसियों तथा सोशल मीडिया के विशेषज्ञों ने आत्महत्या की घटनाओं को लेकर प्रश्न उठाते हुए बहुत सी अफवाहों को जन्म दे दिया।
परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत कुछ बातों पर विराम लग गया जिसमें कि वह अफवाह गलत निकली जिसमें की लोग यह दावा कर रहे थे कि पहले बच्चे को जहर देकर मारा गया और उसके बाद फांसी पर लटका दिया गया।पूरे परिवार ने एक ही समय पर सामूहिक रूप से आत्महत्या की ,इस बात की पुष्टि पुलिस द्वारा कर दी गई है।
घटनास्थल की होगी जांच
दूसरी ओर पुलिस द्वारा लगातार फोन एवं सीडीआर की जांच करने में लगी हुई है जिसमें की सामूहिक आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता चल जाए। इसी कड़ी में आज से घटनास्थल पर पुनः जाकर पुलिस द्वारा शून्य से जांच प्रारंभ की जाएगी तथा परिजनों के बयान लिए जाएंगे।
रामपुर छापर में हुए सामूहिक आत्महत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें कि पूरे परिवार की मौत एक ही समय पर होना बताया गया है। मामले को लेकर जांच जारी है और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं
शेष नारायण दुबे
चौकी प्रभारी रामपुर