जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

गढ़ा-रांझी, अधारताल रहवासियों के लिए आफत की बारिश

नगर निगम का दमकल विभाग सुबह से जुटा पानी निकासी में

जबलपुर, यशभारत। उमस भरी गर्मी से सुकून देने के साथ चार दिन से हो रही बारिश अब लोगों के लिण् आफत बन गई है। गढ़ा-रांझी, अधारताल सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है। सुबह से नगर निगम का दमकल विभाग घरों से पानी निकालने में जुटा है। इस दौरान नगर निगम कर्मियों को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ रहा है।

रविवार की शाम शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला चौथे दिन बुधवार को भी जारी रहा। लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम की बेरूखी के चलते ज्यादातर लोग घरों में ही दुबकने पर मजबूर है। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बारिश का सड़क और गलियों में जमा होने वाला पानी आफत बन रहा है। निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बुधवार को बारिश का पानी चंदन कॉलोनी, सुरखी नगर,चंपा नगर, बवारिया मार्केट मानेगांव, तुलसी नगर के घरों में घुस गया। नगर निगम दमकल अधिकारियों का कहना है कि इस बार नाला साफ नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों के घरों में पानी भर रहा है और लोग भी आक्रोशित हो रहे हैं।

4 6

अधारताल-सुहागी मार्ग पर भरा पानी, लगा जाम
मानसून की दस्तक शहर में हो चुकी है। कई जगह जलभराव की स्थिति भी निर्मित होने लगी है। नगर निगम के जलप्लावन से बचने के सभी दावे अब खोखले साबित होने लगे हैं। इसी कड़ी में बीती देर रात हुई झमाझम बारिश से अधारताल से सुहागी जाने वाले मार्ग में पानी भर गया जिससे जाम की स्थिति निर्मित हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अधारताल पुलिस ने नगर निगम अमले को सूचना देकर मौके पर बुलाया और फिर कुछ देर के प्रयास के बाद जाम को हटाया गया।

7 4

अगले 24 घंटे में भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के कटनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी सहित आस-पास के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही वर्षा से रात में वातावरण में हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में चार मौसम प्रणालियों के असर से अभी कुछ दिन वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। कहीं तेज तो कहीं मध्यम वर्षा के साथ बिजली चमकने, गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।

आठ इंच के पार पहुंचा वर्षा का आंकड़ा
पिछले चार दिनों से ठहर-ठहर कर कभी तेज तो कभी मध्यम वर्षा के कारण मानसून सीजन में वर्षा का आंकड़ा 200 मिलीमीटर पार कर गया है। अब यानी 8इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 83 मिलीमीटर और अब तक 200.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। विदित हो कि सीजन में जबलपुर में औसतन 52 इंच वर्षा होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu