देश
गुर्रा-इटारसी के बीच रेलवे लाइन की पटरियां फैलकर हो गईं टेढ़ी ; 3 घंटे बंद रहा जबलपुर-इटारसी अप ट्रैक
बुधवार को जबलपुर-इटारसी रेल ट्रैक पर गुर्रा और इटारसी के बीच रेलवे लाइन की पटरियां फैलकर टेढ़ी हो गईं। इससे अप रेलवे लाइन का ट्रैफिक तीन घंटे तक बंद रहा। बुधवार सुबह 10.10 बजे गुर्रा और इटारसी के बीच में लाइन टेढ़ी होने की जानकारी पर रेल कर्मचारियों ने पटरी पर डेंजर बोर्ड लगा दिए। भुसावल से जबलपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने पटरी पर डेंजर बोर्ड देखकर मालगाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद इस ट्रैक पर रेल यातायात रोक दिया गया। दोपहर 1.05 पर ट्रैक शुरू हो सका।