इंस्टाग्राम पर छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज:हवलदार की बेटी को मैसेज भेजने वाला उसी की कोचिंग का छात्र निकला
ग्वालियर में हवलदार की बेटी को कुछ दिन से मनचला इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज व फोटो भेजकर परेशान कर रहा था। मामले की शिकायत दो दिन पहले क्राइम ब्रांच के पास पहुंची थी। क्राइम ब्रांच ने मामले में पड़ताल कर मनचले को पकड़ लिया।
आरोपी हवलदार की बेटी की कोचिंग में पढ़ने वाला एक छात्र निकला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जिससे वह आगे किसी और छात्रा को अपनी गंदी सोच का शिकार न बनाए। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच थाने में दो दिन पहले छात्रा ने शिकायत की थी, कोई मनचला उसे परेशान कर रहा है। वह लड़की के नाम से ID बनाकर छात्रा को अश्लील मैसेज व पोस्ट कर रहा है। शिकायत करने वाली छात्रा के पिता पुलिस में हवलदार हैं। जांच में पता लगा कि जिस ID से अश्लील मैसेज आ रहे हैं, वह फेक है, पर आईपी एड्रेस से पुलिस को फेक मेल आईडी से इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले का नंबर मिल गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, तो वह छात्रा के साथ कोचिंग में पढ़ने वाला एक अन्य छात्र निकला, लेकिन उसकी हरकत और मानसिकता अपराधियों वाली थी। टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
पहले बहाने बनाता रहा फिर अपराध कबूल किया
पकड़े जाने के बाद आरोपी छात्र पहले कुछ भी नहीं करने के बहाने बनाता रहा, लेकिन जब क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके सामने सारे सबूत रखे और अपने अंदाज में पूछताछ की तो वह तोते की तरह पूरी बात रटता चला गया।