जबलपुर में बम के सौदागरों को पुलिस ने दबोचा : बिना नंबर की पल्सर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। माढोताल के पाटन बायपास में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबर की पल्सर में सवार दो बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से करीब पांच बम बरामद हुए है। कयास लगाए जा रहे है कि आरोपी जबलपुर में बम का असलहा लेकर बेंचने आए थे। लेकिन ग्राहकों की जगह पुलिस पहुंच गयी और दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड खंगालते हुए पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बायपास के पास एक बिना नंबर की पल्सर में दो युवक बैठे है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर रवाना की।
घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा
घटना स्थल पर पुलिस को देखते हुए आरोपी मौके से फरार होने लगे। जिसके बाद घेराबंदी करते हुए पुलिस ने सुनील यादव पिता मलखान यादव निवासी नटवारा माढोताल सहित उसके साथी भागचंद कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा निवासी खमरिया वर्तमान सूरतलाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को पांच विस्फोटक बरामद हुए है।
आखिर कहां है बम की फैक्ट्री?
शहर में आए दिन बमों की खेप पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़ी जाती है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका कि आखिर में यह बमों की फैक्ट्री कहां है और तस्कर इतने आसानी ने बमों की तस्करी कैसे कर लेते है। पुलिस मामले की तह तक जाने प्रयासरत है।







