MP CRIME NEWS-बड़े भाई का 5 लाख का बीमा कराया, फिर हत्या:जंगल में ले जाकर मारी गोली, तौलिए से गला घोंटा
दमोह में एक युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी का 6 से 7 महीने पहले 5 लाख का बीमा कराया। फिर 22 अप्रैल की रात भाई को जंगल में ले जाकर उसे गोली मार दी। फिर तौलिये से गला भी घोंटा। इस साजिश में आरोपी के दोस्त ने उसका साथ दिया। 24 अप्रैल को जंगल में डेड बॉडी मिली। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद दोनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
मामला दमोह जिले बटियागढ़ थाना क्षेत्र के आगरा गांव का है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका भाई शराबखोरी करता था। इससे वह काफी कर्जे में डूब गया था। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने कुछ महीने पहले ही हत्या की साजिश रची थी।
जंगल में मिला था अज्ञात शव
24 अप्रैल को पुलिस को जंगल में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की पहचान सुरेंद्र सिंह (32) के रूप में हुई। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। युवक की मौत आर्म्स फायर से हुई थी। युवक के चचेरे भाई साहब सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया था।
कॉल डिटेल से छोटे भाई पर संदेह हुआ
पुलिस को मृत युवक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर उसके छोटे भाई वीरेंद्र सिंह (30) पर संदेह हुआ। वीरेंद्र सिंह से पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि उसने अपने साथी भान सिंह (22) के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या की। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।