खिरहनी- जमतरा घाट पर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन :प्रशासन मौन
बरेला। ग्रीष्म ऋतु में जहां तहां नदियों में पानी की मात्रा कम हो जाने के पश्चात पानी की मात्रा स्थिर बनी हुई है तो कहीं कुछ जगहों पर नदियों के बीच में टापू भी उभरकर आ गए हैं। टापुओं पर जमी हुई रेत खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है इन जगहों पर से रेत निकासी कर गड्डा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नदी के जलीय जीवों का संतुलन भी बिगड़ रहा है तथा इन माफियाओं ने जिला प्रशासन व पुलिसप्रशासन से सांठगांठ कर टापू नुमा टीलों पर अवैध रेत का उत्खनन शुरू कर दिया है इसका प्रत्यक्ष नजारा नर्मदा नदी के जमतरा खिरहनी घाट पर देखा जा सकता है जहां पर दिनभर रेत के अवैध संग्रह का कार्य चलता रहता है
दो थानों के बीच का फायदा उठा रहे हैं खनन माफिया— शहर से कुछ दूरी पर स्थित नर्मदा नदी का खिरहनी घाट बरेला और बरगी थाने के मध्य पड़ता है जहां इसका एक पाट गौर पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है तथा दूसरा घाट बरगी थाना अंतर्गत आता है ।खनन माफियाओं ने दोनों थानों की पुलिस को सेट कर रखा है जिसके कारण खनन माफिया धड़ल्ले से नर्मदा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं तथा रेत का अवैध दोहन कर करोडों के वारे न्यारे कर रहे हैं
खनिज विभाग और जिला प्रशासन भी मौन— अवैध रेत के उत्खनन के लिए जबाबदेह खनिज विभाग और जिला प्रशासन भी मौन धारण किया हुआ है जिसके कारण ही खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं ।खनन माफिया दिन भर रेत का संग्रहण करते रहते हैं और रात को इसका परिवहन करते रहते हैं तथा निश्चित स्थानों पर इसका विक्रय भी कर रहे हैं तथा तय रकम कमीशन के रूप में अधिकारियों तक पहुंच रहा है यही कारण है कि के नर्मदा नदी
के खिरहनी घाट पर रेत निकासी का अवैध खेल लंबे स्तर पर खेला जा रहा है।
अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग — खनन माफियाओं द्वारा खिरहनी घाट पर अवैध रेत का जमकर दोहन किया जा रहा है पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राम जी रैकवार, विपिन झारिया, शेख सलीम , सुमन वर्मन ने आरोप लगाया है कि गौर चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों और कुछ सत्ताधारी दल के भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध रेत की निकासी का खेल चल रहा है ।कांग्रेसी नेताओं ने नवागत पुलिस अधीक्षक से जमतरा-खिरहनी घाट पर हो रहे अबैध रेत के खेल पर रोक लगाने की मांग की है