जबलपुर में नाबालिग की मौत के बबाल पर बलवा : परिजनों ने शव रखकर किया था चक्काजाम, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
-आक्रोशित परिजनों ने साथी युवकों पर जताया था हत्या का संदेह

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट थानांतर्गत आईडियर स्टेट मोड के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार 17 वर्षीय नबालिग लड़के की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने युवक के साथी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रामपुर में चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते दो घंटे करीब रोड जाम रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बेटे की मौत के बाद सदमें में आए परिजन पुलिस से उलझ पड़े। जिसके बाद पुलिस ने बलवा सहित विभिन्न धाराओं में परिजनेां सहित करीब 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसा शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जब नाबालिग की लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंपी गई तो आक्रोशित परिजन 17 वर्षीय युवक की लाश को रामपुर आदर्श नगर के पास बीच सड़क पर रखकर उग्र प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।
पिता का था यह कहना…
मृतक के पिता उत्तम लडिय़ा ऑटो चालक है जिन्होंने बताया कि चौधरी मोहल्ला निवासी दीपक, सोहेल और एक अन्य युवक उसके बेटे को घर से उठाकर जबरदस्ती ग्वारीघाट ले गए थे और फिर उसके बेटे की मौत हो गई। पिता ने इन तीनों युवकों पर हत्या का संदेह जताकर पुलिस से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।
जाम से आम हुआ परेशान
वहीं, अक्रोशित परिजनों और क्षेत्रीय लेागों ने रामपुर में जाम की स्थिति निर्मित कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुुंंची पुलिस ने किसी तरह परिजनेां को समझाकर जाम खुलवाया। गोरखपुर एसआई एसएन दुबे ने बताया कि मामले में आशीष मिश्रा, सौरभ यादव सहित करीब पचास लोगों के खिलाफ बलवा सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।