पाटन बायपास में युवक को मेट्रो बस ने कुचला : टायर के नीचे आया सिर, इलाज के दौरान मौत
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास में बाजार सब्जी लेने गए एक युवक को बेकाबू मेट्रो ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस का चक्का युवक के सिर से गुजर गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। तो वहीं दो बच्चों के सिर से अब पिता का साया भी उठ गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मदन लाल मेहरा 35 वर्ष पेशे से मजदूरी करता था। जो कल सब्जी लेने गया था और पैदल ही घर लौट रहा था, तभी एक बेकाबू मेट्रो बस ने पीछे से युवक को टक्कर मार दी और उसके सिर के ऊपर से गुजर गयी। हादसे के दौरान युवक के सिर में गंभीर चोट आई। जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां हालत बिगडऩे पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
शव को देख चीख पड़े बच्चे
वहीं, घटना के बाद जैसे ही दोनों बच्चे ने मृतक के शव को देखा तो पापा…पापा कहकर उठाने के लिए रोने लगे। यह दृश्य देख लोगों की आंखे भर आईं। परिजनों ने बताया कि पूरे परिवार का पोषण युवक की करता था, लेकिन उसकी मौत के बाद परिजन बेहाल हो गए।