जबलपुरमध्य प्रदेश
आंख पर चाकू से हमला : बाइक सवार को बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार युवक को बुलाकर पहले तो आरोपी ने जमकर गालीगलौच की। जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए आंख पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सोहेल अंसारी 18 वर्ष निवासी मक्कानगर ने बताया कि वह अपने दोस्त रहीम के साथ घमापुर से भानतलैया होते हुये घर जा रहा था भानतलैया में राशिद निवासी ठक्कर ग्राम ने बुलाया तो वह राशिद के पास गया , राशिद पुराने विवाद को लेकर गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो राशिद ने चाकू से आंख के आसपास हमला कर दिया।