बरेला हिनोतिया भोई में पानी भरने के विवाद पर बड़े भाई ने की मारपीट

जबलपुर। बरेला थाना अतंर्गत ग्राम हिनोतिया भोई में नल से पानी भरने की बात पर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के साथ गालीगलौज कर लकड़ी से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो दुबारा पानी भरने आने की बात पर जान से मारने की धमकी दी।
बरेला पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हिनोतिया भोई निवासी ३४ वर्षीय अनिल भवेदी और उसके बड़े भाई दिलीप दोनों ने मिलकर घर के सामने सरकारी नल लगवाए है जो बड़े भाई दिलीप के नाम से है। नल का बिल हर माह ८० रुपए आता है और उसने ६ माह के बिल का ५०० रुपए दिलीप को पहले दे दिया था गत शाम लगभग ६ बजे नल आने पर उसकी पत्नी अनुराधा पानी भरने नल पर गई तो दिलीप ने अनुराधा को पानी भरने से मना कर दिया तो वह अपने भाई दिलीप से पानी नहीं भरने की वजह पूछा, इसी बात पर दिलीप ने उसके साथ गालीगलौज कर लकड़ी से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।