जबलपुर में वेटरनरी के यूजी विद्यार्थियों ने कहा सीएम… सर… हमसे अच्छे मजदूर है..400 कमाता है, हमे तो 150 रूपए मिल रहा है
जबलपुर, यशभारत। नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के यूजी छात्रों ने आज सोमवार को मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने विवि के समक्ष धरना देते हुए कहा कि पीजी की डिग्री के लिए साढ़े पांच पढ़ाई की है, आज पशु सेवा कर रहे हैं लेकिन उस सेवा का मानदेय दैनिक मजदूरों से कम है। एक मजदूर को 400 रूपए मिलता है जबकि एक इंटरशिप यूजी छात्र को 150 रूपए दिया जा रहा है। छात्रों का कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था कि इंटरशिप स्टायफंड बढ़ा दिया जाएगा लेकिन आज तक सीएम का आश्वासन पूरा नहीं हुआ है। विद्यार्थियों ने कहा कि वेटरनरी के यूजी छात्रों से तो अच्छे मजदूर है जो हर माह 12 हजार रूपए कमा रहे हैं, छात्रों को माह में सिर्फ 4600 रूपए दिए जा रहे हैं। लेकिन अब विद्यार्थी यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे, अगर मप्र सरकार स्टायफंड की राशि नहीं बढ़ाती है तो वेटरनरी के सभी स्टूट्डेंस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।