जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में वाइन शॉप कर्मी के घर में घुसकर मारपीट : दंपत्ति को मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के जयप्रकाश नगर में देर रात तीन युवकों ने जमकर कोहराम मचाया। दरअसल वाइन शॉप कर्मचारी अपने घर में सो रहा था। तभी तीनों युवक उसके घर में पहुंचे और जमकर गालीगलौच कर, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग बचाने दौड़े, तब कहीं जाकर आरोपी मौके से भागे। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शंकर सोनी पिता दयाशंकर सोनी 34 साल ने बताया कि वह जयप्रकाश नगर अधारताल का निवासी है और पेशे से कांचघर स्थित वाइन शॉप में कर्मचारी है। देर रात सचिन तिवारी अपने साथियों के साथ आया और जोर-जोर से घर के सामने गालियां देने लगा। तीनों घर में घुसकर उत्पात मचाने लगे। जब दंपत्ति बाहर निकले तो आरोपियों ने मारपीट शुरु कर दी। पुलिस अब आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।