जबलपुर पुलिस ने डिन्डौरी से 14 वर्षीय मासूम को किया दस्तयाब : युवक ने प्रेम के जाल में फांसकर घर से किया था अपहरण

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत अपहरण कर शहर से ङ्क्षडन्डौरी भागे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल युवक ने 14 वर्षीय मासूम को पहले तो अपने प्रेम के जाल में फांसा और फिर घर से भंवरताल पार्क घुमाने के बहाने उसे डिन्डौरी ले गया। जहां उसे बंधक बना लिया। इस दौरान नाबालिग के घर से गायब हो जाने के बाद परिजनों ने आसपास पूछताछ की। लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो थकहार कर थाने पहुंचे। पुलिस ने पीडि़तों की गुहार पर अपहरण का मामला दर्ज करते हुए हरकत में आई और तत्काल टीम गठित कर डिन्डौरी पहुंची। जहां से नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग मढ़ई की निवासी थी। जो अचानक घर से गायब हो गई थी। प्रकरण दर्ज होते ही जब पूछताछ की गई तो पता चला कि नाबालिग को क्षेत्र का ही एक युवक लेकर डिन्डौरी भाग गया है।
लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस
मामले सामने आने के बाद मुस्तैद पुलिस टीम ने थाना प्रभारी सहदेवराम साहू के मार्गदर्शन में आरोपी 19 वर्षीय युवक का मोबाइल ट्रेस किया। जिसकी लोकेशन डिन्डौरी में मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।