मोबाइल की रोशनी में भागे, पुलिस घसीटकर ले आई थाने, 25 हजार और दो बाइक जब्त
जबलपुर यश भारत। बीती रात जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछरिया मोहल्ला के पास खेत में मोबाइल की रोशनी में चल रहे अंदर बाहर खेल की सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 हजार रुपए एवं दो वाइक जब्त करते हुए पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर जिले भर में अवैध रूप से मादक पदार्थ की रोकथाम एवं जुआरियों पर कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिस के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन पर बीती रात शहपुरा थाना प्रभारी प्रियंका केवट को एक बड़ी सफ लता हाथ लगी। उन्होंने बताया कि बीती रात मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कछरिया मोहल्ला के पास एक खेत में कुछ लोग मोबाइल की रोशनी से जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल हरकत पर आई और सूचना के आधार पर उसी स्थान पर पहुंची तो जुआरियों ने मौके से भागने का प्रयास किया किंतु अपने इस प्रयास में सफ ल रही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया एवं 25 हजार रुपए एवं बाइक जब्त करते हुए कार्यवाही की गई।