सड़क निर्माण को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन की कार्रवाई- रानीताल से दमोह नाका सड़क के सेंटर से 15 मीटर के दायरे में आने वाले धार्मिक स्थल हटाए गए
https://youtu.be/vQBTX6PtSRkhttps://youtu.be/vQBTX6PtSRk
जबलपुर यश भारत। मदन महल दमोह नाका फ्लाईओवर के नीचे बन रही सड़क के निर्माण हेतु पूरे मार्ग पर कई जगह अतिक्रमण हटाए जाने हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर धार्मिक स्थल भी आ रहे थे। जिन्हें किसी अन्य स्थान पर विस्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह से ही आगा चौक स्थित मजार व चेरीताल स्थित प्राचीन हरदोल बाबा मंदिर को हटाने की कार्यवाही जिला प्रशासन, पुलिस बल व नगर निगम के दल द्वारा शुरू कर दी गई थी ।
15 मीटर चौड़ी होना है सड़क
फ्लाईओवर के नीचे जो सड़क का निर्माण होना है उसकी चौड़ाई सेंटर से 15 मीटर निर्धारित की गई है जिसके चलते इस पूरे मार्ग पर जितने भी अतिक्रमण हैं उन्हें हटाया जा रहा है । इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई है। जानकारी के मुताबिक फ्लाईओवर निर्माण के साथ-साथ इसी प्रोजेक्ट के तहत लगभग 12 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण होना है । सड़क की चौड़ाई को लेकर लेकर कोर्ट में भी मामला लंबित था और विगत दिनों हाईकोर्ट के निर्णय के बाद प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही शुरू की गई है।
एक दर्जन थानों का बल रहा मौजूद
संवेदनशील धार्मिक स्थल विस्थापित किए जाने की कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती गई । किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए मौके पर वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा एक ओर जहां आगा चौक में शहर और ग्रामीण मिलाकर छ: से ज्यादा पुलिस थाने के टीआई और बल मौजूद रहा वही हरदोल बाबा मंदिर चेरीताल में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन दोनों ही स्थानों पर कार्यवाही शांतिपूर्वक चल रही है। जहां किसी भी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई।