गमी में ससुराल गए युवक के घर चोरों ने बोला धाबा : ताला तोड़कर नगदी 25 हजार और 75 हजार के गहनों पर किया हाथ साफ
जबलपुर। थाना अधारताल अंर्तगत ससुर का स्वर्गवास होने पर ससुराल गए एक युवक का सूना मकान पाकर चोरों ने नगदी 25 हजार और 75 हजार कीमत के जेवरों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। जब पीडि़त अपने घर आया तो आवक रह गया। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। अब पुलिस सीसीटीव्ही खंगाल कर, आरोपियों तक पहुंचने सुराग जुटा रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश चौधरी उम्र 31 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके ससुर का स्वर्गवास हो गया था। जिस कारण घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ ससुराल बघोड़ा पनागर गया था। आज उसे मोहल्ले के एक सदस्य ने फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद जब उसने घर आकर देखा तो घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली और सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखा सोने का लाकेट, चैन, अंगूठी, पंचाली, एवं चांदी का कड्डोरा, कंगन तथा नगदी 25 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर दरम्यानी रात घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर नगदी सहित 75 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।