भेडाघाट में दर्दनाक हादसा : सायकिल सवार को बेकाबू कार चालक ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाधाट के लम्हेटाघाट में घर जा रहे सायकिल सवार को एक बेकाबू कार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान अधेड़ वाहन समेत रोड से दस फिट दूर जा गिरा। हादसे में अधेड़ के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं कार भी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। घायल को आनन-फानन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गोविंद भारती 38 वर्ष निवासी चौकीताल ने बताया कि उसके बडे पिता के बेटे दीनदयाल भारती 50 वर्ष का लम्हेटा रोड पर एक्सीडेंट होने की जानकारी मिलने पर पहुंचा तो देखा दीनदयाल भारती घायल पड़े थे । पास ही एक कार क्रमंाक एमएच 31 एफ आर 8641 छतिग्रस्त हालत में खडी थी, आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सायकिल से रोड पार करते हुये दीनदयाल भारती को कार के चालक ने टक्कर मार दी है। उसने भाई दीनदयाल को तत्काल मेडिकल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी।