सवारी बस पलटी 9 घायल तीन गंभीर* *सभी घायल मेडिकल रेफर गोसलपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटना*
*जबलपुर यश भारत*
कटनी से जबलपुर आने वाली बस का चालक अपना संतुलन खो बैठा जिसके कारण बस रामपुर के पास पलट गई दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई घटना की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर मदद के लिए पहुंचे उक्त जानकारी पुलिस को मिलते हैं वह मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया उक्त दुर्घटना के संबंध में गोसलपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी से चलकर जबलपुर आ रही सवारी बस जैसे ही रामपुर के पास पहुंची ही थी कि बस चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण बस मार्ग किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई दुर्घटना के बाद सिहोरा जबलपुर मार्ग में कुछ देर के लिए मार्ग मैं जाम की स्थिति निर्मित हो गई बाद में पुलिस द्वारा वाहनों को जहां-तहां रवाना किया गया इसके बाद मार्ग सुचारू रूप से चालू हुए जानकारी के अनुसार घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है/