जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में बाइक को लोडिड वाहन ने मारी टक्कर : 16 दिन बाद युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायपास में एक बाइक सवार को अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में पीडि़त वाहन समेत रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। जिसके सिर में गंभीर चोट आई। आनन फानन में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 16 दिन बात जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि शरद लोधी 26 वर्ष निवासी खिरहनी पनागर को कटंगी बाईपास के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने के 7 नवम्बर 2022 को भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।