केंट कोविड सेंटर भगवान भरोसे: भटक रहे लोग नियुक्त 4 डॉक्टर और नर्सों को विक्टोरिया में सेवाएं देने के लिए बुलाया
जबलपुर, यशभारत। कोरोना महामारी के बीच प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते कैन्ट कोविड सेंटर मरीज भटकने को मजबूर है। सेंटर में नियुक्त किए गए स्टॉफ को भी विक्टोरिया बुला लिया गया। जिसके चलते सेंटर बिना डॉक्टर और नर्स के ही फिलहाल संचालित है। जिसे बिना नोटिस दिए ही अब बंद करने की कवायद की जा रही है।
जानकारी अनुसार कैंट विधानसभा में बनाया गया ज्ञानोदय कोविड सेंटर आज घोर उपेक्षा का शिकार है। यहां भर्ती मरीजों को जबरन डिस्चाज कर दिया गया और न्यू मरीजों से भी अब पल्ला झाड़ा जा रहा है। यहां नियुक्त रहे डॉ. गौरव शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड में चार डॉक्टर डॉ. नवेरिया, डॉ. शर्मा और डॉ. नवीता को नियुक्त किया गया था। लेकिन बिना नोटिस दिए हुए ही चारों डॉक्टरों और चार नर्सों को विक्टोरिया बुला लिया गया ।
नये मरीजों को सेंटर से भगाया, पुरानों को जबरन किया डिस्चार्ज
जानकारी अनुसार फिलहाल कोविड सेंटर में केवल सफाई कर्मचारी ही मौजूद है। यहां डॉक्टरों और नर्सोंं के नहीं होने के चलते जबरन पुराने मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इतना ही नहीं नए मरीजों को भी कोविड सेंटर में लेने से साफ इंकार कर दिया गया। श्री शुक्ला ने बताया कि बगैर नोटिस दिए ही कोविड सेंटर बंद कर दिया गया। जिससे मरीज अब क्षेत्र में भटक रहे है। यदि यही हाल रहा तो संक्रमण का स्तर खतरनाक पहुंच सकता है।