खमरिया फेक्टरी कर्मी के घर में निकला 12 फीट अजगर: भूखे पेट होने से घर तक पहुंचा,वेटरनरी में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। खमरिया मोहनिया के विश्वकर्मा मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में 12 फिट लंबा अजगर देखा गया। अजगर को देखकर लोग भयभीत हो गए। आनन-फानन में इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने अजगर को अपने कब्जे में लेते हुए बताया कि अजगर कुछ दिनों से भूखा है शायद इसलिए वह रहवासी क्षेत्र में आ पहुंचा। अजगर की हालत भी ठीक नहीं लग रही है। वेटरनरी डॉक्टरों को जांच के लिए अजगर दिया गया है। वहां से परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा।
बताया जा रहा है कि मोहनिया विश्वकर्मा मोहल्ला में खमरिया फैक्ट्री कर्मचारी विक्रम के घर में अजगर निकलने की जानकारी अन्य लोगों को लगी तो भीड़ एकत्रित हो गई। फैक्ट्री कर्मी का पूरा परिवार दहशत में था इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने हिम्मत जुटाई और अजगर को अपने कब्जे में लिया इसके बाद सर्प विशेयज्ञ को सूचना दी।